रेस्क्यू की गई लड़कियों को वापस लाने के प्रयास में जुटीं
रायपुर,09 मार्च २०२५ (ए)।। बिहार के रोहतास जिले के एक इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ की 41 लड़कियों को पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया था। इन्हीं लड़कियों को वापस लाने के लिए पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम सासाराम पहुंच गई है, जहां लड़कियां बाल कल्याण समिति के संरक्षण में हैं।पुलिस की कार्रवाई में राजनांदगांव, रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों की लड़कियों की बरामदगी की सूचना बिहार के समाज कल्याण विभाग ने छत्तीसगढ़ शासन को भेजी, जिसके बाद पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसर हरकत में आये। इसके बाद राजनांदगांव के एएसपी राहुल देव शर्मा को छत्तीसगढ़ की लड़कियों को लाने के लिए सरकार ने नोडल अधिकारी के रूप में एक टीम लेकर बिहार भेजा है। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम में दत्तक ग्रहण अधिकारी आर एस चौकसे, राजनांदगांव के जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रकिशोर लाडे और नारायणपुर की संरक्षण अधिकारी सरिता एवं अन्य को शामिल किया गया है। ये सभी रविवार की सुबह रोहतास पहुंच गए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur