वित्त सचिव का निर्देश…संवाद के अलावा दूसरी जगह छपाई हुई तो भुगतान नहीं,कार्रवाई होगी
रायपुर,09 मार्च २०२५ (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रिंटिंग के नाम पर पैसों की बर्बादी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल ने राज्य के विभिन्न विभागों, उपक्रमों, मंडलों और अर्द्धशासकीय संस्थाओं के विज्ञापन, मुद्रण और प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यों को छत्तीसगढ़ संवाद के माध्यम से करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ संवाद के माध्यम से किए गए कार्यों का ही नियमानुसार भुगतान होगा। यदि कोई विभाग इन निर्देशों का पालन नहीं करेगा, तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur