
मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए कई ब्यूरोक्रेट्स और ख्यातिनाम लोग हैं रेस में…
रायपुर,09 मार्च २०२५ (ए)। प्रदेश में खाली पड़े मुख्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एसीएस मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय सर्च कमेटी बनाई है। ष्टढ्ढष्ट पद की रेस में खुद मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी हैं, इसलिए ऐसा पहली बार हो रहा है कि सचिवों की टीम अपने मुखिया याने मुख्य सचिव का इंटरव्यू लेगी। प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के लिए 33 फाइनिलस्ट का इंटरव्यू होगा। 26 मार्च की सुबह 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक इंटरव्यू का दौर चलेगा। इंटरव्यू के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन के अलावा पूर्व मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, और दो पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा व डी.एम.अवस्थी को भी बुलाया गया है।
3 साल से खाली है सीआईसी का पद
बता दें कि राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले तीन साल से खाली है। इस पद के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले छह महीने से चल रही है। इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे। वहीं सर्च कमेटी भी बनाई गई थी।
ये अधिकारी हैं सर्च कमेटी में
सर्च कमेटी की अध्यक्षता एससीएस होम मनोज कुमार पिंगुआ कर रहे हैं, जबकि सदस्य के तौर पर निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा और अविनाश चंपावत हैं। 5 मार्च को सर्च कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें कमेटी के चेयरमैन और सदस्यों ने 33 पात्र आवेदक को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया है। 26 मार्च को तीन अलग-अलग शिफ्ट में 33 आवेदकों का इंटरव्यू होगा।
कई रिटायर्ड अफसर हैं दौड़ड़ में…
इस रेस में राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा, पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी, पूर्व आईएएस अमृत खलको के अलावा आलोक चंद्रवंशी, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल भी शामिल हैं। पहले 15 अभ्यर्थियों का सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक इंटरव्यू होगा। इसके बाद 10 अभ्यर्थियों का 2.00 बजे से 3.30 बजे के बीच इंटरव्यू होगा। बाकी बचे अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 3.45 बजे से 5.15 बजे के बीच होगा। जिनका इंटरव्यू होगा उनमें सबसे पहले वर्तमान सूचना आयुक्त आलोक चन्द्रवंशी, सीएस अमिताभ जैन, पूर्व आईएएस अमृत खलखो, आनंद ए.वर्गीस, अशोक जुनेजा, पूर्व सूचना आयुक्त धर्मेन्द्र जायसवाल, पूर्व डीजीपी डी.एम.अवस्थी, घनाराम साहू,केदारनाथ शर्मा, ललित कुमार सोनी,मनोज राय,नरेन्द्र बंगाले,नरेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रदीप शर्मा,प्रहलाद कुमार निषाद, प्रमोद ब्रम्हभट्ट,आर.पी.मंडल,राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव,रजनीश चंद्राकर,रूद्र अवस्थी,संदीप कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार पांडे, संजय कुमार अलंग, संजय पिल्ले, संतोष कुमार शर्मा, शरणजीत कौर, सुरेन्द्र कुमार पांडे, सुरेन्द्र कुमार, त्रिलोकचंद महावर, उमेश कुमार अग्रवाल, विवेक लांडे, विवेक वैष्णव।
नियुक्ति नहीं होने पर सुको ने जताई थी नाराजगी
गौरतलब है कि राज्यों के सूचना आयोगों में सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों में लगातार हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी 2025 को केंद्र और राज्यों को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने पूछा कि जब नियुक्तियां ही नहीं हो रही हैं तो पारदर्शिता लाने वाले इस कानून और संस्थान का क्या फायदा है? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग के साथ ही उन राज्यों को भी निर्देश दिया, जिन्होंने चयन प्रक्रिया शुरू तो की है, लेकिन इसे पूरा करने की कोई समयसीमा तय नहीं की। कोर्ट ने उन्हें दो हफ्तों के भीतर आवेदकों की सूची और चयन समिति के गठन की जानकारी देने और कुल आठ हफ्तों में प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है। राज्यों के मुख्य सचिवों को अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur