सोनहत,06 मार्च 2025 (घटती-घटना)। उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान 23 मार्च को होने जा रहा है। इस अभियान की तैयारियों को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की अध्यक्षता में जनपद सभा कक्ष में समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सोनहत सहित संकुल समन्वयक के साथ सभी ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित रहे।
महापरीक्षा अभियान की तैयारियां- बैठक में विकास खंड साक्षरता मिशन समिति से मिली जानकारी के अनुसार 15 से अधिक आयु वर्ग के चिन्हित शिक्षार्थी जो अभी शिक्षा की धारा से नहीं जुड़ सके हैं उनके अभियान के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न स्तर में समन्वयक को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिला परियोजना अधिकारी एवं राज्य साक्षरता मिशन के निर्देशों के अनुसार विकासखंड के प्रत्येक ग्राम तक प्रचार-प्रसार, नामांकन,पंजीकरण,डाटा कम्प्यूटरीकरण और परीक्षा की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम सचिवों की बैठक आयोजित कर परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसके अनुक्रम में य़ह जिम्मेदारी सचिव ग्राम पंचायत को दी गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी/नोडल अधिकारी को परीक्षा संचालन, मूल्यांकन और परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों की सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए संकुल प्राचार्यों और समन्वयकों को परीक्षा केंद्रों पर समन्वय, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और डाटा एंट्री में सहयोग करने का कार्य सौंपा गया है।
परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं होंगी सुनिश्चित
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और फर्नीचर की उपलधता सुनिश्चित करने हेतु प्राप्त निर्देश की जानकारी प्रदान की गई साथ ही महापरीक्षा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए दीवारों पर नारा लेखन और जागरूकता कार्यक्रम एवं मुनादी हेतु निर्देश दिया गया।
जनभागीदारी से अभियान को सफल बनाने की अपील
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी संबंधित विभागों के सामूहिक प्रयासों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है, ताकि अधिक से अधिक शिक्षार्थी लाभान्वित हो सकें और साक्षरता दर में वृद्धि हो।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur