मनेन्द्रगढ़,06 मार्च 2025 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के सिद्ध बाबा पहाड़ी इलाके में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं आग रिहायशी क्षेत्र की ओर बढ़ रही है। आग से निकला धुआं विवेकानंद कॉलेज तक पहुंच गया है, जिसके कारण कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला गया। अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।
बता दें कि सिद्ध बाबा पहाड़ी में लगी आग तेजी से फैल रही है। आग के धुएं से आसपास के इलाकों में दृश्यता कम हो गई है। विवेकानंद कॉलेज में धुएं का गहरा असर हुआ,जिसके कारण कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। आग अब रिहायशी इलाके की ओर बढ़ रही है, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है। लोग अपने घरों और संपçा को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur