रायपुर,05 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत की रंगीन शाम का उल्लास, संगीत की धुनों पर थिरकते कदम और गुलाल में घुली खुशियों की सौगात-रंग सरोवर’ होली मिलन समारोह एक भव्य और यादगार आयोजन बनने जा रहा है।छत्तीसगढ़ी फिल्मी सितारों की मौजूदगी इस कार्यक्रम को और भी खास बनाएगी, जहां कला और संस्कृति के रंगों में सराबोर होकर कलाकार होली का आनंद लेंगे। रविवार को आर्टिस्टिको एंटरटेनमेंट कैंपस, विशाल नगर में बैठक आयोजित कर यह तय किया गया कि 11 मार्च को संध्या 4:00 बजे से यह भव्य आयोजन सहाय फिल्म सिटी एंड स्टूडियो, ग्राम जोरा में आयोजित किया जाएगा।यह न केवल रंगों के त्योहार को मनाने का अवसर होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ी सिने प्रेमियों के लिए भी एक सुनहरा अवसर होगा, जहां वे अपने पसंदीदा सितारों को करीब से देख सकेंगे। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के तमाम बड़े कलाकार, निर्देशक और निर्माता एक मंच पर होंगे।कार्यक्रम में फिल्मी परिवार के सभी विधाओं के सदस्य एक छत के नीचे नाचते-गाते, गुलाल उड़ाते और फूलों की होली खेलते नजर आएंगे। रंगों के इस उल्लास में संगीत, नृत्य और मनोरंजन की झलकियां तो होंगी ही, साथ ही पारंपरिक और लजीज व्यंजनों का आनंद भी लिया जा सकेगा।आयोजन समिति की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur