पीठासीन अधिकारी अरुण कुमार मरकाम ने निर्वाचन के बाद दिया प्रमाण-पत्र
कोरिया,05 मार्च 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में आज जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हुई। इसमें जिला पंचायत कोरिया में मोहित पैकरा को अध्यक्ष और श्रीमती वंदना राजवाड़े को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन की कार्यवाही पूरी हो जाने के बाद पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस दौरान विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। विदित हो कि कोरिया में जिला पंचायत क्षेत्र के पुनर्गठन के बाद कुल दस सदस्य क्षेत्र बनाए गए हैं। इनमें जीतकर आए जिला पंचायत सदस्यों ने आज जिला पंचायत कोरिया में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया में भाग लिया। निर्धारित समय अनुसार पहले पीठासीन अधिकारी श्री अरुण कुमार मरकाम के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो और श्री मोहित राम पैकरा ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। सविरोध निर्वाचन की स्थिति में मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। डाले गए मतों की गणना में श्री मोहित राम पैकरा को 6 और श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो को कुल 4 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार श्री मोहित राम पैकरा को पीठासीन अधिकारी ने निर्वाचित घोषित किया।
उपाध्यक्ष पद पर केवल श्रीमती वंदना राजवाड़े ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया और वह उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं। इसके बाद पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री मरकाम ने निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किया। निर्वाचन की प्रक्रिया में सहायक पीठासीन अधिकारी श्रीमती ऋतु साहू और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur