Breaking News

बिलासपुर,@ आप के नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षदों ने शपथ लेने से किया इंकार

Share

बिलासपुर,04 मार्च 2025 (ए)। बोदरी नगर पालिका परिषद में नव निर्वाचित अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा और पार्षदों ने शपथ ग्रहण करने से इंकार कर दिया है। दरअसल यहां वार्ड क्रमांक 12 में स्थित सिंधी समाज के भवन की बाउंड्री वॉल को तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और इस कार्रवाई से नाराज आम आदमी पार्टी से निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा और पार्षदों ने इसे समाज विशेष के खिलाफ की गई कार्रवाई करार दिया है और विरोध में सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण से इनकार कर दिया है।
सिंधी समाज में नाराजगी
बाउंड्री वॉल तोड़ने की इस घटना से सिंधी समाज में भी रोष है। इसे लेकर सोमवार शाम व्यापारियों और समाज के लोगों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा, नगर पालिका द्वारा की गई इस कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने चकरभाठा बंद रखने और रैली निकालकर जिला प्रशासन तक विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है।
हारे हुए बीजेपी प्रत्याशी के प्रभाव में हुई कार्रवाई..?
नगर पालिका अध्यक्ष नीलम वर्मा और उनके पति पार्षद विजय वर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद बोदरी नगर पालिका में भाजपा का प्रत्याशी हार गया। इसी कारण वार्ड 12 में साहू समाज के पराजित प्रत्याशी के प्रभाव में आकर नगर पालिका परिषद ने द्वेषपूर्ण कार्रवाई की। उन्होंने सीएमओ भारती साहू पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है।
दोषियों पर कार्यवाही होने तक शपथ नहीं
जानकारी के मुताबिक,सुबह जब नगर पालिका की टीम बाउंड्री वॉल तोड़ रही थी, उस समय स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। उस समय नगर पालिका अध्यक्ष नीलम वर्मा और सभी पार्षद रायपुर में छत्तीसगढ़ सिंधी समाज के सम्मान समारोह में शामिल थे। जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत वापस लौटे।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि जब तक दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक कोई भी पार्षद शपथ ग्रहण नहीं करेगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply