रायपुर,04 मार्च 2025 (ए)। आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामा ग्रूप और रामा स्टील पर छापा मारकर जांच शुरू की है। छापे में रायपुर स्थित विधानसभा रोड पर दो परिसरों के अलावा जगदलपुर और मध्यप्रदेश के सतना के कई ठिकानों को भी शामिल किया गया है। सूत्रों के अनुसार, अब तक 10 से अधिक परिसरों को जांच के दायरे में लिया गया है। इस छापेमारी में मध्यप्रदेश के आयकर अधिकारी बड़ी टीम के साथ शामिल हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के अधिकारी भी कार्रवाई में शामिल हैं। वहीं, रामा ग्रूप स्टील के साथ-साथ रियल एस्टेट समेत कई अन्य कारोबारों में सक्रिय है। इस छापे की खबर रायपुर में कारोबारियों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur