पीसीसी चीफ बैज ने कहा- पहले अपने आप को झांक लें
रायपुर,02 मार्च 2025 (ए)। प्रदेश में ईडी की कार्रवाई समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक टकराव जारी है लेकिन इस बार बहस का मुद्दा कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं, बल्कि हिंदी
की वर्तनी को लेकर है। सोशल मीडिया पर भाजपा ने कांग्रेस की एक पोस्ट में गलती निकालते हुए तंज कसा, तो कांग्रेस ने भी इसपर हमला बोला है। भाजपा ने एक्स पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा, प्रिय आईएनसी छत्तीसगढ़, एक पढ़ा-लिखा एक्स हैंडलर रखिये,जो कम से कम हिंदी सही सही लिख पढ़ ले,सही शब्द कवयित्री है, ‘कवियित्री नहीं। भाजपा के इस कटाक्ष पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को ऐसा लगता है कि सबसे ज्यादा बुद्धिमान वही हैं, पूरे देश में और कोई नहीं. पहले अपने आप को झांक लें। अगर खुद को बुद्धिमान समझते हैं तो बधाई। लोगों के विकास और देश के आर्थिक विकास में कांग्रेस का जितना योगदान है, उतना भाजपा का नहीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur