मई में होगा परीक्षा,
इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म
रायपुर,28 फरवरी 2025 (ए)। प्रदेश के आयुर्वेद व होम्योपैथी कॉलेजों में संचालित यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी के माध्यम ही होगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर अन्य कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इस संबंध में संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) की ओर से सूचना जारी की गई है।
पिछले कुछ वर्षों से नीट के माध्यम ही इन कोर्स भी एडमिशन होते हैं। जानकारों का कहना है कि नीट यूजी के माध्यम एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएच एमएस समेत चिकित्सा से जुड़े अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन होते हैं। लेकिन बारहवीं देने वाले ज्यादातर छात्रों को इसकी जानकारी नहीं रहती और आमतौर पर वे समझते हैं कि नीट से केवल एमबीबीएस जैसे कोर्स में प्रवेश होता है। संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ की ओर से प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही यह सूचना जारी की जाती है। ताकि छात्रों को यह जानकारी भी मिल सके कि इसके माध्यम आयुर्वेद और होम्योपैथी में भी एडमिशन होगा। नीट यूजी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, 7 मार्च तक फॉर्म भरे जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से 4 मई को यह आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में 7 आयुर्वेद कॉलेज हैं। इनमें दो शासकीय और पांच निजी कॉलेज हैं। शासकीय कॉलेज रायपुर व बिलासपुर में हैं, इनमें बीएएमएस की 75-75 सीटें हैं। प्राइवेट कॉलेजों में दो राजनांदगांव, एक भिलाई, एक दुर्ग और एक रायगढ़ में है।दुर्ग में 60 और अन्य में बीएएमएस की 100-100 सीटें हैं। प्रदेश में एक निजी होम्योपैथी कॉलेज है। यह रायपुर में है। इसमें बीएचएमएस की 50 सीटें हैं। परीक्षा के बाद ही सीट अलॉटमेंट होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur