रायपुर, 24 फरवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 2 रिश्वतखोर लोकसेवकों समेत तीन लोगों पर पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मुंगेली जिला के थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एएसआई के द्वारा केस में बड़ी धारा जुड़ने से बचाने के एवज में 15 हजार की मांग की गई थी। वहीं, दूसरी बड़ी कार्रवाई रायगढ़ में हुई है। एसीबी की टीम ने तहसील घरघोड़ा में पेट्रोल पंप संचालक से रिश्वत लेते नापतौल निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा है।दरअसल, शिकायतकर्ता देवेंद्र बर्मन ग्राम सूरजपुरा मुंगेली निवासी ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की कि उसके खिलाफ थाना लालपुर मुंगेली में अपराध दर्ज है। मामले में बड़ी धारा जुड़ने से बचाने के लिए थाने के सहायक उप निरीक्षक राजाराम साहू द्वारा 15,000 रिश्वत की मांग की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur