Breaking News

कोरबा,@जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक ने किया पाली महोत्सव आयोजन स्थल का गहन निरीक्षण

Share


कोरबा,22 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत और कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने ग्राम पाली के केराझरिया में 26 और 27 फरवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय पाली महोत्सव के आयोजन की तैयारियों के संबंध में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।निरक्षण के दौरान उन्होंने मंच, बैठक व्यवस्था हेतु की जा रही तैयारियों का लिया जायजा, साथ ही पार्किंग, वीआईपी बैठक व्यवस्था, विभागीय स्टॉल सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए मंच में आवश्यक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने यहाँ पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था और प्रवेश पास के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया । कलेक्टर ने 26 फरवरी को आयोजित होने वाली साइकिल रेस प्रतियोगिता की तैयारी के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने आपात स्थिति की तैयारी हेतु एम्बुलेंस,अग्निशमन वाहन की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देशित किया। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर मनोज कुमार, एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पीडल्यूडी सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply