-राजेन्द्र शर्मा –
खड़गवा,21 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एवं कोरिया जिले के ग्रामीण इलाकों में बनाए जा रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। क्षेत्रीय अधिकारी और ठेकेदार आपसी मिलीभगत कर कम लागत में घटिया दर्जे की सड़क निर्माण कर शासन के करोड़ो रुपए डकार रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को लगता है कि इनकी कारगुजारियों का पता नहीं है या फिर आपसी मिली भगत कर कमीशनखोरी के चक्कर में कोई कार्रवाई अथवा जांच नहीं हो रही है। सड़कों के निर्माण में गुणवाा और मापदंडों का कहीं भी ख्याल नहीं रखा गया है। जीएसबी लेयर का कही अता-पता नहीं है। सामग्री के इस्तेमाल में भी तय मापदंड नहीं अपनाए गए हैं। ऐसा मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एवं कोरिया जिले के खड़गवां विकासखंड ही नहीं पूरे कोरिया जिले में विशेष कर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के विकास खंड आदिवासी और दूरस्थ इलाके के गांवो में भी इस योजना के तहत बनी और बनाई जा रही सड़कों में व्यापक अनियमितता एवं गड़बडिय़ा की शिकायतें हुई और मिल रही हैं। संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी न तो निर्माण कार्यो की समय-समय पर मॉनिटरिंग करते हैं न ही वस्तु स्थिति से विभागीय अधिकारियों एवं मंत्री को अवगत कराते हैं। विभाग टेंडर जारी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं और सारा काम निचले स्तर के अधिकारियों के भरोसे छोड दिया जाता है जिससे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर ठेकेदारों को घटिया निर्माण का अवसर देते हैं। विभागीय उच्च अधिकारियों एवं मंत्री को तत्काल इस पर संज्ञान लेकर गड़बडिय़ों की जांच करवाकर दोषी अधिकारी-ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। खड़गवां लाक मे विभिन्न सड़को का निर्माण कार्य करोड़ की लागत से किया जा रहा है उसमें भी तमाम मापदंड ताक पर रखे गए हैं। गुणवाा का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया है। विकासखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में व्यापक भ्रष्टाचार होने की बात न सिर्फ ग्रामीण बल्कि सड़कों को देखकर भी पता चलता है।
जीएसबी लेयर का अता-पता नहीं
धनपुर बोडेमूडा अखराडाड सडक निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा जीएसबी( मुरूम) का उपयोग नहीं किया गया बल्कि पास की मिट्टी खोदकर सड़क पर बिछाकर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जो सीधा सीधा करोड़ों रुपयों का घोटाला किया जा रहा है। क्वालिटी कंट्रोल की जांच करने वाले अधिकारीयों ने भी बिना देखें क्वालिटी कंट्रोल का मानक प्रमाण पत्र दे दिया जाता है। जो घोर भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है गांव की आम जनता शिकायत भी किससे करे क्योंकि विभाग के अधिकारियों ने मनमाने ढंग से शिकायतों का निपटारा बिना कार्रवाई किए स्थानीय स्तर पर कर देते हैं।
पुल पुलिया का निर्माण कार्य भी घटिया और गुणवत्ता विहीन
इस प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही सड़कों में बनाए जा रहे पुल पुलिया का निर्माण भी घटिया एवं गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है। पूर्व में बनी सड़कों के बनकर तैयार पुल पुलिया में कई जगहों पर दरार नजर आ रही हैं। मटेरियल की मिक्सिंग भी अत्यंत घटिया एवं गुणवत्ता विहीन उपयोग किया गया है। जिसके कारण पुल धंसकने भी लगे हैं। कई सड़कों पर पुराने पुलियों को रिपेयरिंग कर नया निर्माण कार्य भी बताया गया है। जो गुणवत्ता विहीन निर्माण सामग्री का उपयोग किया जाना के कारण पुल पुलिया निर्माण कार्य में दरार आ रही है क्या विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे या ढाक के तीन पतों वाली कहावत फिर इन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर चरितार्थ होगी।
बिना आर एम सी प्लांट के करोड़ों रुपए की सड़क पर पुल पुलिया निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी
आर एम सी प्लांट के बिना करोड़ों रुपए की लागत की सड़क पर पुल पुलिया और रिटर्निंग वाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से करोड़ों रुपए की राशि से सड़कों और पुल पुलिया का निर्माण कार्य हो रहा है इन निर्माण कार्यों में किसी भी मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है क्या ठेकेदार को विभागीय अधिकारियों का निर्माण कार्य में संरक्षण प्राप्त है जो बिना आर एम सी प्लांट के धड़ल्ले से पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है क्या विभागीय अधिकारी इस पर कार्यवाही करेंगे?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur