बिलासपुर,20 फरवरी 2025 (ए)। न्यायधानी में कांग्रेसियों के दो खेमों की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही। दोनों ही गुट के नेता एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बिलासपुर ग्रामीण और शहर जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने निगम चुनाव में भीतर घात करने वालों को बाहर किया तो उनके समर्थक कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने उन्हें चपरासी बता दिया। इस कारण नाराज होकर दोनों जिला अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी लिखकर अटल श्रीवास्तव के खिलाफ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की अनुशंसा कर डाली।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur