मनेन्द्रगढ़,19 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। चैनपुर स्थित ए के इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज में नए छात्रों के लिए फ्रेसर एवं वेलकम पार्टी तथा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अत्यधिक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पार्टी का आयोजन कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों के लिए एक यादगार अवसर बना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डा. गौरव गुप्ता थे, जिन्होंने इस मौके पर अपने प्रेरणादायक शदों से छात्रों का मार्गदर्शन किया। डा. गौरव गुप्ता ने कहा, नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का एक महान रूप है। नर्सिंग स्टॉफ का चिकित्सा क्षेत्र में अत्यधिक योगदान होता है।” उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे कभी भी संकोच न करें और हमेशा सीखने की ललक बनाए रखें, क्योंकि जो छात्र सीखने के लिए तत्पर रहते हैं, वही आगे चलकर इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
इस अवसर पर पुष्पा जायसवाल ने सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जो कार्यक्रम में एक आध्यात्मिक रंग लेकर आई। उनके मधुर स्वर ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर डा. ए के ओझा, डा. रजा अहमद,अवनिन्द्र सिंह और रामचरित द्विवेदी बी एड कालेज के डायरेक्टर राजेश शर्मा,धुरंधर तिवारी बलरामपुर, अजीत सिंह टाटा मोटर्स,विनय पाण्डेय, शुद्धू लाल वर्मा उपस्थित थे। डा. ए के ओझा ने संस्थान के समर्पण और शिक्षा के स्तर पर विचार साझा किए, जबकि अवनिन्द्र सिंह और रामचरित द्विवेदी ने इस अवसर पर छात्रों को उनकी आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह का समापन एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। यह आयोजन न केवल नए छात्रों के स्वागत के रूप में था, बल्कि उन्हें एक प्रेरणादायक और उत्साही माहौल प्रदान करने के लिए भी था, वे अपने शैक्षिक और पेशेवर जीवन में सफलता की ओर अग्रसर हो सकें। कार्यक्रम का संचालन पप्पू सर ने किया.आयोजन में भूमिका चौधरी, जानकी मैडम, ज्योति मैडम, अल्का मैडम, अर्जुन सर, स्मृति गुप्ता, उर्मिला, जेंसी मैडम, पूजा दीवान समेत समस्त स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur