मामला क्वीन क्लब का 76 लाख संपत्ति-कर बकाया का…
रायपुर,18 फरवरी 2025 (ए)। व्हीआईपी रोड स्थित क्वीन क्लब को सील करने निकली टीम मंगलवार को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। दरअसल, क्लब का 76 लाख रूपए का संपत्ति कर लंबे समय से बकाया है।क्लब सील करने का आदेश लेकर निकला निगम अमला बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गया और किसी को भनक तक नहीं लगी।पूरा मामला मंगलवार दोपहर का है जब निगम का राजस्व अमला क्लब में कार्रवाई करने निकला था। निगम की टीम क्लब तो पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना ही उन्हें वापस लौटना पड़ा। 76 लाख रूपए की बकाया राशि न चुकाने के एवज में क्लब को सील करने पहुंची टीम केवल एक मौखिक आश्वासन पर वापस लौट गई। यह आश्वासन था हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता यानी ईई का और पूरी टीम, मात्र ईई के आश्वासन पर वापस लौट गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur