Breaking News

रायपुर@ 108 एम्बुलेंस सेवा संचालकों नेआईटी को सरेंडर किए 30 करोड़ नकद

Share

रायपुर,13 फरवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस में बड़े पैमाने पर आयकर चोरी पकड़ी गई है। इनके संचालकों ने चोरी कबूलते हुए 30 करोड़ रूपए सरेंडर किया है। आयकर टीम ने बुधवार को अवंति विहार सेक्टर-2 स्थित ग्लोबल टावर की दूसरी मंजिल पर स्थित 108 के ऑफिस के अलावा संचालकों के घर को घेरा था । कंपनी के तीन निदेशकों/संचालक हैं। कार्रवाई के दौरान इनमें से केवल दो जोगेंद्र सिंह और धर्मेंद्र सिंह ही मिले तीसरे निदेशक अमरेंद्र सिंह नहीं थे। आयकर अफसर दोपहर करीब 12 -1बजे कंपनी के अधिकारी पहुंचे और विभिन्न दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की गहन जांच (सर्वे )शुरू की। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने कर चोरी स्वीकारते हुए करीब 30 करोड़ रूपए सरेंडर किए हैं।


Share

Check Also

बलरामपुर@मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से पूछा जाई कि रही… ग्रामीणों ने एक स्वर मे कहा रुकिए आपका आगमन हमारा सम्मान

Share ढोढरीकला में उतरा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलिकाप्टर महुआ पेड़ के नीचे चौपाल लगा …

Leave a Reply