- यदि इन दोनों जगह पर बनी सरकार तो स्थानीय मंत्री का बढ़ेगा कद
- चिरमिरी नगर निगम भाजपा प्रत्याशी को 16000 से 16500 मत मिलने की उम्मीद है…
- कांग्रेस प्रत्याशी को 12500 से 13000 मत मिलने का रुझान
- 7000 मत निर्दलीय के खाते में जा सकता है…
- चिरिमिरी नगर निगम में 36210 कुल मत पड़े जिसके अनुसार कुछ ऐसे ही रुझान आ रहे हैं…
-रवि सिंह-
चिरमिरी/मनेन्द्रगढ़ 12 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। नगरी निकाय चुनाव संपन्न हो चुका है एमसीबी जिले में एक नगर निगम, एक नगर पालिका व चार नगर पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं, जहां सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईबीएम में बंद है जो 15 फरवरी को खुलेगा,अब ईवीएम में किसका भाग खुलता है यह तो 15 फरवरी को ही मतदान के गणना में पता चलेगा पर जो रुझान आ रहे हैं उसके अनुसार चिरमिरी नगर निगम व मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में भाजपा की शहर सरकार बनती दिख रही है। अभी तक की रुझानों में भाजपा इन दोनों जगह पर जीत रही है, जहां चिरमिरी नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी को रुझानों के अनुसार 16000 से 16500 मत मिलने की बात आ रही है, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 12500 से 13000 के बीच मत मिल सकते है,वहीं निर्दलीय प्रत्याशी लगभग 7000 मत पा सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो भाजपा का आविष्कार सफल हो जाएगा, नए प्रत्याशी को भी खड़ा करके भाजपा यदि जीत दिला देती है तो भाजपा के लिए यह कोई छोटी-मोटी बात नहीं होगी बहुत बड़ी बात होगी, साथ ही यहां के मंत्री का भी कद बढ़ जाएगा, ऐसा अब देखते व सुनने को मिल रहा है। कुछ ऐसी ही स्थिति मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका चुनाव की भी सामने आ जहां 18330 मतदाताओं ने अपना मत दिया है जिसमें से भाजपा के प्रत्याशी को 10000 से 10500 मत मिलने का रुझान आ रहा है वही 7000 से 7500 मत कांग्रेस प्रत्याशी को मिल सकता है। आप पार्टी के प्रत्याशी को 800 से 900 मत मिल सकता है।
कांग्रेस के प्रत्याशी हारे तो अगला विधानसभा भी हाथ से गया
नगरी निकाय चुनाव कहीं ना कहीं कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए अगले विधानसभा का परिणाम भी बता देगी, यदि हार गए तो अगला विधानसभा कांग्रेस के हाथ से भी खिसक जाएगा और यदि जीत गए तो अगले विधानसभा की रेस में बने रहेंगे 15 फरवरी को आने वाला परिणाम बहुत कुछ पलट कर रख देगा, एक नया इतिहास भी बन सकता है यह चुनाव जिस प्रकार से लड़े गए हैं और जिस तरह से हो रहा है उसे लेकर राजनीतिक उथल-पुथल भी होने की संभावना है, पर जो होना है वह 15 फरवरी के परिणाम के बाद होना है इसलिए 15 फरवरी को लेकर जहां शहर की सरकार तय होनी है तो वहीं दोनों राष्ट्रीय पार्टी का भविष्य भी अगले विधानसभा का तय होगा।
क्या रुझानों के अनुसार इन जगहों पर ट्रिपल इंजन की होगी सरकार
मतदान के बाद जो रुझान आ रहे हैं उसे देखते हुए चिरमिरी नगर निगम व मनेंद्रगढ़ नगर पालिका इन दोनों जगह भाजपा की शहर सरकार बन सकती है, यदि बनती है तो यहां पर ट्रिपल इंजन की सरकार होगी और विकास अवरुद्ध नहीं होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है और केंद्र से लेकर राज्य में भाजपा की सरकार होने की वजह से इन दोनों जगह पर भी भाजपा की सरकार बनती दिख रही है, वहीं दिल्ली के नतीजे ने भी भाजपा के प्रत्याशियों की जीत की संभावनाओं को भी बढ़ाया है।
मंत्री का भी विशेष योगदान
स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शहरी सरकार भाजपा की बने इसके लिए जित्तोड़ मेहनत करते दिखे, यदि ऐसे में शहरी सरकार भाजपा की बनती है तो योगदान कहीं ना कहीं स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का भी होगा, क्योंकि उन्होंने शहरी सरकार भाजपा की बनाने का जुम्मा भी लिया था और यदि वह जिम्मा पूरा कर लेते हैं तो हो सकता है कि उन्हें पार्टी नया इनाम भी दे सकती है, साथ ही इस चुनाव को लेकर उनके साख भी दाव पर लगा था और अभी तक लगा है जब तक परिणाम नहीं आ जाता, यदि परिणाम में उच्च नीच हुआ तो हो सकता है कि इन्हें इनाम की जगह सजा न मिल जाए। पर इन्होंने प्रत्याशियों को जितवाने के लिए जो मेहनत की वह देखने को मिली, लग रहा था कि मंत्री मेहनत कर रहे हैं अब मेहनत में खोट है या फिर शिद्दत से की गई मेहनत है यह तो 15 फरवरी का परिणाम बताया।