रायपुर,12 फरवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में 108 एम्बुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस (जेएईएस) के कार्यालय पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने बुधवार सुबह कंपनी के अवंती विहार स्थित ऑफिस पर छापा मारकर दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच शुरू कर दी।सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की 8 से 10 सदस्यीय टीम ने कंपनी के कार्यालय में दाखिल होकर वित्तीय लेनदेन, कर भुगतान और अन्य दस्तावेजों की जांच शुरू की है। इसके अलावा, कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी सील कर दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur