बिलासपुर, 09 फरवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग बीमार हैं और 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि, प्रशासन ने महुआ शराब को मौत का कारण मानने से इनकार करते हुए दावा किया है कि यह फूड पॉइजनिंग और सर्पदंश के कारण हुई है। प्रशासन के अनुसार, वैवाहिक भोज और नदी किनारे पकाई गई मछली खाने से लोगों की तबियत बिगड़ी। एक शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल, जांच समिति गठित
मृतकों के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया। इस मामले की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 6 सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसमें मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और अन्य नेता शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला?
बिलासपुर के लोफन्दी गांव में बुधवार को पहले एक व्यक्ति की मौत हुई, फिर दो और लोगों की जान चली गई। बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सभी महुआ शराब पीने के बाद बीमार पड़े। मृतकों में गांव के सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है।
मरीजों की संख्या बढ़ी, अस्पताल में हड़कंप
इलाके में लगातार लोगों की हालत बिगड़ने से दहशत का माहौल है। एक और मरीज पवन कश्यप को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन मामले को हल्के में ले रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur