रायपुर,07 फरवरी 2025 (ए)। प्रदेश के कई जगहों के प्राइवेट स्कूलों में हो रहे मान्यता घोटाले पर प्रवक्ता कांग्रेस विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश के हज़ार से अधिक प्राइवेट स्कूल जिनकी मान्यता सीजी बोर्ड के अंग्रेजी माध्यम की है जो कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी और कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं की उनके संचालको द्वारा सीबीएसई की मान्यता बता कर छात्रों का भविष्य बर्बाद किया,पालकों से मोटी फीस भी वसूल किया अब शिक्ष विभाग द्वारा कक्षा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा का निर्णय लिया गया और परीक्षा तिथि घोषित की गई तो फर्जी सीबीएसई स्कूल संचालक छात्रों को सीजी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। विकास तिवारी ने बताया कि पिछले एक वर्षों से उनके द्वारा शिक्षा सचिव,लोक शिक्षण संचालन,संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर,बिलासपुर,जिला शिक्षा अधिकारीयो को मय दस्तावेज शिकायत किया था की मान्यता के नाम पर प्राइवेट स्कूल संचालक बड़ा घोटाला कर रहे है जिससे लाखो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इससे घबराकर शिक्षा माफियो द्वारा उन पर गलत प्रकरण दर्ज करवा कर जेल भेज दिया गया था।
विकास तिवारी ने कहा की आने वाले दिन में प्राइवेट स्कूल मान्यता घोटाले में उनके द्वारा बड़ा खुलासा दस्तावेजों के साथ किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur