दर्जन भर से ज्यादा नेताओं को किया निष्कासित
बिलासपुर,05 फरवरी 2025 (ए)। नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर बिलासपुर नगर निगम चुनाव 2025 में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय (बागी) प्रत्याशियों के रूप में पार्षद चुनाव लड़ने वाले 14 कांग्रेसियों पर 6 साल के लिए निष्कासन की कार्यवाही की गई है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत 40 वार्डों में बिलासपुर नगर निगम के पार्षद चुनाव में निर्दलिय (बागी) प्रत्याशी की सूची जिन पर निष्कासन की कार्यवाही की गई
नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने वाले इन नेताओं पर शहर कांग्रेस कमेटी ने कड़ी कार्रवाई की। सभी निष्कासित नेता नगर निगम के विभिन्न वार्डों से बागी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur