जबलपुर@ लोकायुक्त का छापा: सहायक शिक्षक के घर और फार्म हाउस पर टीम ने दी दबिश,

Share

आय से 100 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिलने का अनुमान
जबलपुर,05 फरवरी २०२५(ए)।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे के घर पर छापामार कार्रवाई की। घर के साथ फार्म हाउस पर भी रेड की गई। कार्रवाई में आय से 100 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिलने का अनुमान है।हरिशंकर दुबे, सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा ग्राम में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। लोकायुक्त को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिसके बाद इसकी जांच की और सत्यता पाए जाने के बाद एक टीम ने आज सुबह छापामार कार्रवाई की।
लोकायुक्त दिलीप झरवड़े ने बताया कि शिक्षक का कार्यकाल 40 वर्षों का है। दस्तावेज की जांच की जा रही है। मामले की विवेचना जारी है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply