कोरबा,01 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि केंद्रीय बजट-2025 में मिडिल क्लास, लोवर मिडिल क्लास और गरीबों-किसानों के लिए जो कुछ भी कहा गया है वह सब अव्यवहारिक है। कोरबा सांसद ने कहा कि देश में कितने लोगों की आमदनी एक साल में 12 लाख से ज्यादा है जिन्हें इस बजट में लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन वहीं दूसरी ओर 4 से 8 लाख पर 5 प्रतिशत और 8 से 12 प्रतिशत पर 10 प्रतिशत टैक्स का क्या मामला है? विा मंत्री को स्पष्ट करना चाहिए। ज्योत्सना महंत ने कहा कि बजट छाीसगढ़ को निराश करता बजट है। महंगाई कम करने पर कोई बात नहीं की गई है। किसान, मजदूर, गरीब, युवा को सिर्फ आंकड़ें मिलेंगे, जमीनी राहत की कोई गुंजाईश नहीं दिखती है। सांसद ने मेडिकल कॉलजो व अस्पतालों में अतिरिक्त सीटें जोडऩे के प्रस्ताव को सराहा है,वहीं जीवन रक्षक कुछ चुनिंदा दवाओं में पिछली बजट की तरह छूट को दर्शाया है,लेकिन 80 प्रतिशत से अधिक दवा जो आम लोगों की जरूरत से जुड़ा है उन पर कोई राहत नहीं दी गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur