बैकुण्ठपुर,01 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजारीडांड में मतदाता सूची में भारी अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि मतदाता सूची में पूरे परिवारों को अलग-अलग वार्डों में दर्ज किया गया है, जिससे वे चुनाव प्रक्रिया में असमंजस और परेशानी का सामना कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
ग्रामवासियों ने इस अनियमितता को सुधारने की मांग करते हुए 31 जनवरी 2025 को कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो वे आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार को मजबूर हो जाएंगे।
प्रशासन हरकत में, तहसीलदार को भेजा गया मौके पर
ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार पोड़ी बचरा को ग्राम पंचायत बंजारीडांड भेजा। मौके पर तहसीलदार पहुंचे तो बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे, जो मतदाता सूची की गड़बडि़यों को लेकर नाराजगी जता रहे थे।
चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो वे पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। इस मुद्दे पर प्रशासन द्वारा जल्द निर्णय लेने की उम्मीद जताई जा रही है।
ग्रामीणों की मांग…
- प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों के नाम एक ही वार्ड में दर्ज किये जाएं।
- मतदाता सूची की त्रुटियों को जल्द से जल्द सुधारा जाए।
- चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur