बच्चों के साथ अभिभावकों ने आयोजन का भरपूर आनंद उठाया

बैकुंठपुर/पटना,30 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। नगर पंचायत पटना में स्थित आकार पçलक स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आत्मानंद इंग्लिश मिडियम के प्राचार्य देवकरण सिंह व्याख्याता रमेश सोनी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया।
मुख्य अतिथि श्री देवकरण सर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में मानसिक विकास होता है साथ ही ऐसे आयोजनों से बच्चे स्कूल और शिक्षक से जुड़ाव बनता है। खेल शारीरिक और मानसिक मजबूती देता है स्कूल के आयोजन की बधाई देते हुए कहा के यह आयोजन जिसमें अभिभावक भी शामिल हुए यह अपने आप में अनोखा आयोजन है।सभी शिक्षको का यह दायित्व बनता है कि बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देवे, साथ-साथ खेलकूद में भी हिस्सा लेने को कहा। आकार स्कूल के निवेदन पर आत्मानंद स्कूल में पदस्थ खेल शिक्षका अपूर्वा मैडम के नेतृत्व में विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ उनका बहुमूल्य समय स्कूल को मिला। सीनियर शिक्षक व्याख्याता रमेश सोनी ने स्कूल के आयोजन को सराहा साथ ही स्कूल के शिक्षकों की तारीफ करते हुए बच्चों के स्कूली शिक्षा को सुदृढ़ बनाने हुए कहा कि शिक्षकों का दायित्व बनता है कि बच्चों को आसान और मनोरंजन तरीकों से बच्चों में शिक्षा का विस्तार करे। आए हुए अतिथि में शिक्षक अंकिता, आशा, सतीश, नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी दीपक सिंह के साथ अभिभावक की उपस्थिति रही।

दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद के आयोजन में विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके अविभावको ने भी कुछ खेलो में हिस्सा लिया और एक अनोखे तरीके के आयोजन से बच्चों के साथ अविभावकों ने इस आयोजन भरपूर आनंद उठाया। इस बीच विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए वार्षिक उत्सव का दिन निर्धारित किया गया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर पूनम सोनी, प्राचार्य रुखसार खान, शिक्षक अंजलि,श्रेय दुबे माधुरी के साथ मंच का संचालन श्वेता और इरफा ने किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur