बैकुण्ठपुर/पटना,29 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमती यामिनी पांडेय गुप्ता नगर पंचायत पटना में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की। बता दें पहली बार पटना नगर पंचायत बनने के बाद निर्वाचन हो रहा है। निर्वाचन को लेकर स्थानीय लोगों में बेहद उत्साहित हैं। पटना नगर पंचायत में अध्यक्ष व 15 वार्डो में पार्षद पदों के लिए चुनाव होंगे। अध्यक्ष पद के लिए 6 और पार्षद पद के लिए 64 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। आज नामांकन फार्म की संवीक्षा के बाद अध्यक्ष पद के लिए 6 और पार्षद पदों के 63 उम्मीदवारों का फार्म सही पाया गया है। बता दें पटना में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए महिला सामान्य सीट आरक्षित है। पर्यवेक्षक श्रीमती यामिनी पांडेय गुप्ता ने नगर पंचायत पटना पहुंच कर नामांकन प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संवीक्षा के दौरान सभी फार्मो का बारीकी से परीक्षण किया। संवीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर डी.डी. मण्डावी, रिटर्निंग अधिकारी उमेश पटेल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रतीक जायसवाल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur