जीवर्धन चौहान ने दाखिल किया नामांकन
रायगढ़,29 जनवरी 2025 (ए)। देशभर में चायवाला मेयर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान छाए हुए है, आज उन्होंने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने जीत का दावा करते कहा कि नामांकन का समय, विकास की बुनियाद।
आज रायगढ़ में नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन रैली में सम्मिलित होकर 29 साल से पार्टी की सेवा कर रहे जीवर्धन चौहान सहित अन्य पार्षद प्रत्याशियों का उत्साहवर्धन किया। जनता जनार्दन और देवतुल्य कार्यकर्ताओं के समर्पण और विश्वास ने इस अभियान को और भी मजबूत बना दिया। इस मौके पर राज्य सभा सदस्य देवेंद्र प्रताप और रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur