धमतरी-रायपुर,28 जनवरी 2025(ए)। सोमवार को एक महिला अपनी बच्ची को धमतरी शहर के गणेश मंदिर में छोड़कर गायब हो गई. मंदिर के पुजारी का ध्यान बच्ची पर गया तो उसने पुलिस को खबर दी. बच्ची की उम्र ढाई से तीन साल के आसपास बताई जा रही है. कुछ देर तक मुहल्ले वालों ने बच्ची को संभाला, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है. मंदिर मे लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है. पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 11:30 बजे रोजाना की तरह भक्त गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हुए थे. इसी दौरान एक महिला वहां पहुंची और अन्य महिलाओं से यह कहते हुए निकल गई कि 5 मिनट में आ रही हूं, इस बच्ची का ध्यान रखना. उसके बाद कई मिनट गुजर गए, लेकिन उस महिला का कोई पता नहीं चला. वार्ड के ही रोशन सोनकर उसे अपने साथ रखते हुए चॉकलेट बिस्किट खिलाया. इसके बाद मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur