Breaking News

कोरिया,@सद्भावना दौड़ः सद्भाव,सौहार्द्र,प्रेम, सहयोग और एकता को बढ़ावा देने कोरियावासियों ने लगाई दौड़

Share


कोरिया,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व कोरिया जिले में सामुदायिक सद्भावना और एकता को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष दौड़ का आयोजन किया गया। बैकुंठपुर में आयोजित इस ’सद्भावना दौड में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दौड़ की शुरुआत सुबह 7:30 बजे कुमार चौक से प्रारंभ होकर मिनी स्टेडियम, बैकुंठपुर में संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में सद्भाव, सौहार्द, प्रेम और एकता को बढ़ावा देना था। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दौड़ में भाग लेकर इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए देश की आजादी व संविधान के महत्व को रेखांकित किया और आपसी प्रेम और सहयोग से जिले को और भी विकसित बनाने की अपील की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को देश की अखंडता, सुरक्षा, शांति और सद्भावना बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही नशे के विरुद्ध जन भागीदारी के साथ लड़ने की अपील करते हुए इसके दुष्परिणाम के बारे में जन- जागरूकता पर बल देने की अपील की। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने भी आपसी भाईचारा और एकता को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया। इस प्रकार, कोरियावासियों ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले आयोजित इस कार्यक्रम में सद्भावना दौड़ लगाकर जिले में सद्भाव और एकता का संदेश देने में सफल रहा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply