रायपुर@ जब्त पनीर गायब होने पर अधिकारी हुआ सस्पेंड

Share

नकली पनीर पहुंचा फिर वापस
रायपुर,23 जनवरी 2025 (ए)
। सरकारी परीसर से लगभग ढाई हजार किलो पनीर गायब होने के मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। खाद्य नियंत्रक चंदन कुमार ने निलंबन आदेश जारी किया है। साथ ही पूरे मामले में जांच बिठा दी गई है। इस बात की पड़ताल की जा रही है की आखिर सरकारी परिसर से नकली पनीर चुराने वाला और खबर प्रसारण के बाद बड़ी मात्रा में पनीर वापस पहुंचाने वाला कौन है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply