Breaking News

रायपुर@ आचार संहिता के बीच प्रशासनिक सेवा के 9 अफसरों का हुआ ट्रांसफर

Share

इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर जारी हुआ आदेश
रायपुर,23 जनवरी 2025 (ए)।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के बीच प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत राप्रसे (राज्य प्रशासनिक सेवा) के 9 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
स्थानांतरित अधिकारी और उनकी नई नियुक्ति
रीता यादव : अपर कलेक्टर, धमतरी
दीपक निकुंज : डिप्टी कलेक्टर, बलरामपुर
वेदनाथ चंद्रवंशी : डिप्टी कलेक्टर, बलरामपुर
नभ सिंह कोसले : संयुक्त कलेक्टर, धमतरी
अवंति गुप्ता : डिप्टी कलेक्टर, गरियाबंद
राकेश ध्रुूव : डिप्टी कलेक्टर, बलरामपुर
नेहा भेडि़या : डिप्टी कलेक्टर, गरियाबंद
रंजना आहुजा : डिप्टी कलेक्टर, बलौदा बाजार
रजनी छड़ीमली : डिप्टी कलेक्टर, बलौदा बाजार


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply