रायपुर,20 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य के 5,62,112 भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10,000 रुपये सालाना आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लाभार्थियों को चेक वितरित करते हुए कहा कि यह योजना राज्य के भूमिहीन मजदूर परिवारों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक स्थिरता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
सीएम साय ने 103 परिजनों को सौंपें अनुकम्पा नियुक्ति-पत्र
स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 800 रूपये की वृद्धि की घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित ’नगरीय विकास के सोपान’ कार्यक्रम मैं शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक तरफ जहां स्वच्छता दीदियों के मानदेय में ₹800 वृद्धि की घोषणा की तो वहीं 100 से अधिक परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur