कोरबा,18 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। एस.ई.सी.एल गेवरा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में भू – विस्थापित ग्राम भिलाई बाजार, उमेंदीभाठा, मुडि़यानार, सलोरा, पंडरिपानी, नावापारा, रलिया, केसला, बरभाटा के बेरोजगार युवकों द्वारा ठेका श्रमिक रोजगार प्रबंधन को कई बार पत्राचार किया गया, पर प्रबंधन द्वारा एक न सूनी गई एवं प्रबंधन द्वारा किसी को रोजगार प्रदान नहीं किया गया। वहीं बाहरी लोगो को रोजगार दिया जा रहा है। प्रबंधन के इसी वादाखिलाफ़ी के सम्बन्ध मे सैकड़ो ग्रामीण जिला पंचायत के पूर्व् उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के नेतृत्व मे सुबह 9 बजे से महाप्रबंधक कार्यालय गेवरा के दोनों गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। धरना पर बैठे सैकड़ो ग्रामीणों में प्रबंधन के खिलाफ काफ़ी आक्रोश दिखा, उनका कहना है की प्रबंधन रोजगार की बात तो करती है पर वास्तविकता मे एस ई सी एल द्वारा विपरीत रवैईया अपनाया जाता रहा है, जिसे लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान समझौता हेतु प्रबंधन के अधिकारी द्वारा समझाईश दिया गया परन्तु सक्षम अधिकारी नहीं होने की वजह से ग्रामीणों द्वारा बात करने से इनकार कर दिया गया साथ धरना प्रदर्शन के दौरान किसी भी कर्मचारी को अंदर जाने नहीं दिया गया। पहली बार ऐसा हुआ है की एक भी कर्मचारी अंदर नहीं जा सका है, वहीँ मामले की जानकारी मिलने पर दीपका पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur