पूर्व सैनिक संगठन कोरिया एमसीबी ने किया सम्मान समारोह का आयोजन…वीरांगनाओं का भी हुआ सम्मान…मार्ग का नाम कैप्टन पर,हुआ अनावरण
बैकुंठपुर,16 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। भारतीय सेना के जवानों ने विश्व में अपने अदम्य साहस शक्ति शौर्य का प्रदर्शन किया है। ‘सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं’ के तर्ज पर देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने का जुनून भारतीय सेवा के जांबाज सैनिकों के पास है इनके कारण ही प्रत्येक भारतवासी सुरक्षित है वहीं भारत माता गौरवान्वित है। इन जांबाज सैनिकों के लिए 15 जनवरी का दिन उनके शौर्य गाथा को प्रणाम करने का दिन है सेना दिवस के मौके पर पूर्व सैनिक संगठन कोरिया एमसीबी के तत्वाधान में सम्मान समारोह सह श्रद्धांजलि रखा गया।प्रात 10.30 पर शहीद स्मारक शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर स्थित सैन्य स्तंभ में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि देने में जिले के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे,जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता मौजूद रहे जिन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित भी किया ।कार्यक्रम का अगला चरण स्थानीय उपभोक्ता फोरम के बाजू में कार्यक्रम स्थल पर आयोजित हुआ सर्वप्रथम भारत माता के छायाचित्र में उपस्थित अतिथि गणों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चातमुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे द्वारा एवं पूर्व सैनिक संगठन कोरिया एमसीबी द्वारा कैप्टन रमाशंकर तिवारी को श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। भूतपूर्व सूबेदार सैनिक सुनील सिंह एवं सभी अतिथियों द्वारा अन्य वीरांगनाओं को भी शाल श्रीफल प्रदा करते हुए सम्मानित किया।गया जिसमें आनंदी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय सिपाही गुमान सिंह, सुरजाबाई धर्मपत्नी स्वर्गीय हवलदार महावीर पांडे, विनीता रामावत धर्मपत्नी भूतपूर्व सैन्य अधिकारी राघवेंद्र रामावत, सुखमनी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय हवलदार नंदलाल सिंह,फुलेश्वरी सोनी धर्मपत्नी स्वर्गीय राम व्यास सोनी,पुष्प लता राजवाड़े धर्मपत्नी स्वर्गीय नायक विष्णु प्रसाद राजवाड़े को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि आशीष यादव नपा उपाध्यक्ष,पार्षद अंकित गुप्ता,पार्षद राहुल गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता लीना धुरिया धर्मपत्नी स्व रुद्र प्रसाद रूप एवं शैल सिंह को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही मंचस्थ अतिथिगण नविता शिवहरे,आशीष यादव, रामजनम सिंह, उमाशंकर शुक्ला, कमांडर आरएस बिष्ट, सूबेदार कृष्णानंद तिवारी, एनसीसी प्रभारी संजीव जायसवाल, रमेश शिवहरे, आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर के प्राचार्य सुनील मिश्रा को सभी भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा सम्मानित किया गया। आत्मानंद स्कूल की छात्राओं के द्वारा सैनिक कविता की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
