@ प्रियंका ने कहा- देश के युवाओं की दुर्दशा का उदाहरण
@ तो भूपेश ने लिखा छत्तीसगढ़ के युवा सड़कों पर दंडवत
रायपुर,13 जनवरी 2025 (ए)। नौकरी से निकाल दिए गए बीएड शिक्षक लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आज इन शिक्षकों ने रायपुर में हनुमान मंदिर माना बस्ती से शादाणी दरबार तक दंडवत प्रणाम कर अपनी सेवा सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अपनी नौकरी बचाने को लेकर बीएड शिक्षकों द्वारा किये जा रहे इस दंडवत प्रदर्शन को टैग कर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा है कि “छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर विरोध जता रही हैं। आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।
भूपेश ने कहा युवाओं की दुर्दशा और सरकार की संवेदनहीनता का सबूत
इस आंदोलन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर निशाना साधा है.उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा किज्यह दृश्य देखकर बेहद कष्ट हो रहा है। युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के दिन छत्तीसगढ़ के युवा सड़कों पर दंडवत होकर सरकार से निवेदन हेतु अनुनय यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन यह संवेदनहीन और निर्लज्ज सरकार करोड़ों खर्च कर “युवा महोत्सव” मनाने का ढोंग कर रही है। इन युवाओं को इस निर्लज्ज सरकार ने नए साल में शिक्षक की नौकरी से निकालकर बेरोजगार कर दिया है। यदि सरकार चाहे तो इन्हें दूसरे पदों पर समायोजित किया जा सकता है। हम सब छत्तीसगढ़वासी अपने युवाओं के साथ हैं। फ़ाइव स्टार आयोजनों में मस्त सरकार को समय आने पर करारा जवाब देंगे।
आंदोलन को एक माह पूरा,जैन समिति की पहली बैठक भी नहीं
बर्खास्त किए गए बीएड शिक्षकों के आंदोलन को एक माह पूरा हो गया है। और समायोजन की उनकी मांग पर विचार करने मुख्य सचिव की समिति के गठन को भी एक सप्ताह से अधिक हो गए हैं, लेकिन समिति की अब तक एक भी बैठक नहीं हुई है। इस बीच मुख्य सचिव 21 जनवरी तक अवकाश पर चले गए हैं। ऐसे में उनकी वापसी तक बैठक होने की संभावना नहीं है।
अन्य शिक्षक संगठन भी कर रहे हैं प्रदर्शन
बीएड शिक्षकों की दंडवत प्रणाम यात्रा के बीच स्वामी आत्मानंद स्कूल संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के नेतृत्व में नियमितीकरण व वेतन विसंगति की मांग के लिए धरना दिया गया। आंदोलनकारियों की सभा को कर्मचारी नेता विजय कुमार झा एवं छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फैडरेशन के संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने संबोधित कर उनकी मांगों का समर्थन किय। आत्मानंद स्कूल संविदा शिक्षक संघ के पूरे प्रदेश से उपस्थित हजारों शिक्षकों ने रिक्त पदों पर निमित्तिकरण व संविदा समाप्त कर वेतन विसंगति में सुधार की मांग की। इस मौके पर विजय झा ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा के आश्वासन व नरेंद्र मोदी की दी गारंटी के विपरीत रोजगार से वंचित करना अनुचित व अमान्य है। वहीं गोपाल साहू ने आत्मानंद स्कूल संविदा शिक्षकों को अपना समर्थन देते हुए मूल संविदा अनियमित महासंघ से जुड़ने की अपील की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur