कोरबा,08 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। न्यायधानी बिलासपुर नगर निगम महापौर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया के बाद पिछड़ा वर्ग घोषित होते ही अब प्रत्याशी कौन को लेकर कयासों का बाजार गर्म हैं। शहर के हर पान ठेले, चाय दुकान, गली मोहल्लों के नुक्कड़ पर एक ही चर्चा है, अगला महापौर कौन…
कांग्रेस का तो अब तक पता नहीं, लेकिन भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार के रूप में बीजेपी में सक्रिय भूमिका में 1989 से लगातार कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन , नगर निगम परिषद में कई बार पार्षद के रमेश जायसवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। छात्र राजनीति मे अध्यक्ष रहे रमेश जायसवाल 1989 से 1994 तक युवा मोर्चा के वार्ड अध्यक्ष, 1994 से 2000 तक भाजयुमो के जिला महामंत्री रहे हैं। बिलासपुर नगर पालिक निगम में कई बार के पार्षद और मेयर कौंसिल के मेम्बर रहने के साथ शुरु से ही तेज तर्रार कार्यशैली व सभी गुटों से बेहतर तालमेल रखने के कारण रमेश जायसवाल के नाम पर आसानी से सहमति बन जाने की संभावना है । नगर निगम के कामकाज का अच्छा खासा अनुभव भी रमेश के पास है। विधानसभा चुनाव में अपने वार्ड से लीड दिलाने में भी रमेश जायसवाल का रिकॉर्ड रहा है । रमेश जायसवाल उच्चशिक्षित पोस्ट ग्रैजुएट होने के साथ वकालत की शिक्षा एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार की डिग्री ली हुई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur