- क्या भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र की चाय दुकान की भी होगी नीलामी?
- जिलाध्यक्ष की घोषणा की एक दिन पहले से ही चाय दुकान हुई बंद
बैकुण्ठपुर,07 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में कोरिया जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में देवेंद्र तिवारी के मनोनयन के बाद से ही यह चर्चा काफी जोर पकड़ चुकी है कि क्या उनके जिलाध्यक्ष बनते ही पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र की चाय दुकान बंद हो गई या उनके जिलाध्यक्ष बनने की संभावनाओं के बीच मनोनयन के पूर्व ही दुकान बंद हो गई ?
बताया जा रहा है तीन चार दिनों से चाय दुकान बंद है और अब शायद बंद ही रहे क्योंकि जिलाध्यक्ष की कुर्सी जाते ही नए जिलाध्यक्ष शायद ऐसी अनुमति न दें कि कोई जिला पदाधिकारी या संगठन सदस्य कार्यालय के परिसर व्यवसायिक में व्यवसाय कार्य करे और उसके लिए वह पद की धमक दिखाए। भाजपा कार्यालय के व्यावसायिक परिसर में कई दुकानें किराए से संचालित हैं लेकिन पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र की चाय दुकान उनके जिलाध्यक्ष कार्यकाल के बाद से ही स्थापित हुआ था और तभी से उसका अंदरूनी विरोध था।
अब नए जिलाध्यक्ष शायद अंदरूनी विरोध के कारण खुद दुकान न खोलने कह दें इसलिए ही दुकान पहले से बंद कर दिया गया है ऐसा माना जा रहा है। वैसे सच्चाई क्या है इसकी कोई पुष्टि करना जल्दबाजी होगी फिर भी आम चर्चा है कि पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र की चाय दुकान अब समीक्षा उपरांत या नए जिलाध्यक्ष की अनुमति उपरांत ही खुलेगी वह आज भी खुल सकती है या आगे भी खबर के बाद या फिर और आगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur