- कभी छात्र हित में स्कूल बंद कराने वाले देवेन्द्र तिवारी बने कोरिया भाजपा के जिलाध्यक्ष
- संगठन ने ईमानदारी से काम करने का दिया ईनाम
- दैनिक घटती-घटना अखबार ने पहले जताई थी संभावना,लग ही गई अंतिम मुहर
- भाजपा जिला कार्यालय में चुनाव प्रभारी विधायक प्रबोध मिंज ने की घोषणा
- सबको साथ लेकर करूंगा संगठन मजबूती का काम:देवेन्द्र तिवारी
- पूर्व कोरिया भाजपा जिलाध्यक्ष की बनावटी मुस्कान सिर्फ देखी गई

कोरिया,06 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। प्रदेश में भाजपा के जिलाध्यक्ष बदले जा रहे हैं उसी क्रम में कोरिया के भी जिलाध्यक्ष बदल गए, जिसे लेकर लंबे समय से इंतजार चल रहा था जैसे ही जिलाध्यक्ष के बदलने की घोषणा हुई,उसमें एक चीज देखने को मिला जिलाध्यक्ष कौन बना इस पर उत्साह कम था,पर वर्तमान जिलाध्यक्ष के हटने को लेकर उत्साह भाजपायों में ज्यादा था, वैसे देवेंद्र तिवारी के सामने जिलाध्यक्ष बनने से पहले कई अड़चन थी, उसे अड़चनों के बीच देवेंद्र तिवारी की उम्मीद कम ही लग रही थी पर अचानक जब कार्यालय में घोषणा हुई तो सभी को यकीन नहीं हुआ पर इस बात का अंदाजा पहले से लगाया जा रहा था की देवेंद्र तिवारी ही जिलाध्यक्ष बनेंगे, दैनिक घटती-घटना ने भी पहले ही इसके संकेत दे दिए थे की देवेंद्र तिवारी ही कोरिया जिले के अगले भाजपा जिलाध्यक्ष होंगे और हुआ भी ऐसा ही, एक बार फिर दैनिक घटती-घटना की खबर पर मोहर लगी। देवेंद्र तिवारी के जिलाध्यक्ष बनते ही बधाइयों का दौर शुरू हो गया, विधायक से लेकर मंत्री तक सोशल मीडिया पर बधाई देते देखे गए। देवेंद्र तिवारी के जिलाध्यक्ष बनने पर यदि सबसे अधिक कोई पीडि़त दिखा तो वह पूर्व जिलाध्यक्ष की ही पीड़ा देखने को मिली, उनका मुंह पूरी तरीके से उतर रहा ऐसा लगा कि वह अपने बनाए जाल में खुद ही फंस गए।
छात्र राजनीति से भाजपा जिलाध्यक्ष तक का सफर
48 वर्षीय देवेन्द्र तिवारी को इस बार कोरिया जिले का भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है,इस दौड़ में 3 लोग प्रमुखता से लगे थे। देवेन्द्र तिवारी ने छात्र राजनीति से अपने कैरियर की शुरूआत की थी,स्कूल में छात्र परिषद के अध्यक्ष के तौर पर काम किया उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पाठशाला उन्होने ज्वाईन की 1994 से 198 तक उन्होने छात्र संगठन में काम किया। पढाई पूरी कर उन्होने शासकीय शिक्षक के रूप में काम करना प्रारंभ किया लगभग 10 वर्षो तक सोनहत क्षेत्र में अध्यापन कार्य किया लेकिन शुरू से ही नेतृत्व क्षमता के धनी होने के कारण उन्हे यह पेशा ठीक नही लगा तो जनसेवा की भावना से उन्होने 10 वर्ष तक नौकरी करने के बाद वर्ष 2010 में नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और फिर भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय हो गए। भारतीय जनता युवा मोर्चा में श्री तिवारी को पहले जिला उपाध्यक्ष और बाद में जिला महामंत्री बनाया गया इस दौरान अविभाजित कोरिया जिले में युवाओं पर उन्होने एक अमिट छाप छोड़ी और अच्छे लोकप्रिय हुए। उनकी लोकप्रियता का ग्राफ धीरे धीरे बढता ही गयां। वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में उन्होने सोनहत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और विरोधियों को मात देकर उन्होने जीत हासिल की,इस चुनाव मे 14 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से 12 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई थी। श्री तिवारी के नेतृत्व में सोनहत जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव भी निर्विरोध जीता गया। 2013 विधानसभा चुनाव और 2014 लोकसभा चुनाव में उन्होने भरतपुर सोनहत विधानसभा में पार्टी के निर्देशानुसार काम किया और प्रत्याशियों को जोरदार बढत दिलाया। 2016 में श्री तिवारी को भाजपा का जिला महामंत्री बनाया गया। पार्टी में सक्रियता को देखते हुए उन्हे 2020 में भाजपा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। वर्ष 2022 में प्रदेश संगठन ने रामानुजगंज विधानसभा का प्रभारी बनाया जहां उन्होने शक्ति केन्द्रों तक पहुंचकर संगठन मजबूती का काम किया। वर्ष 2023 में भरतपुर सोनहत विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया,प्रदेश में यह सीट भाजपा के लिए काफी कठिन मानी जाती थी लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते उन्होने प्रत्याशी रेणुका सिंह को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। श्री तिवारी के बढते कदम का सिलसिला यही नही रूका उनकी क्षमता को देखते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा अंतर्गत नक्सल प्रभावित जिला मोहला मानपुर में काम करने हेतु भेजा गया यहां एक माह से अधिक समय तक उन्होने जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इसके बाद लोकसभा चुनाव में ही उन्हे कोरबा लोकसभा अंतर्गत भरतपुर सोनहत एवं बैकुंठपुर विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई यहां भी उन्होनें विपरित परिस्थितियों मे मजबूती से काम किया। इस बीच संगठन ने उनकी पहचान एक सच्चे सिपाही के तौर पर की और फिर उन्हे लोकसभा चुनाव में झारखंड के गिरीडीह में प्रवासी प्रभारी के तौर पर काम करने के लिए भेजा गया।
कभी छात्र हित में स्कूल बंद कराने वाले देवेन्द्र तिवारी बने कोरिया भाजपा के जिलाध्यक्ष
एक समय था जब सोनहत क्षेत्र में छात्र राजनीति करते हुए एक स्कूली छात्र असमाजिक तत्वों के खिलाफ आवाज बुलंद करता है,स्कूलों में असमाजिक तत्वों की आवाजाही बंद हो इसके लिए उसके एक आह्वान में स्कूल बंद हो जाती है,तब कोरिया जिला सरगुजा जिले का हिस्सा हुआ करता था। समय बीतता गया,इस छात्र नेता ने तब से लेकर आज तक संघर्ष किया,अनेक स्थानों पर प्रथम क्रम में नेतृत्व का मौका मिला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति का पहाड़ा सीखा, कुछ वर्ष तक शिक्षक की नौकरी भी की लेकिन उसे छोड़कर राजनीति के मैदान में उतरा और आज वह इतनी ऊंचाई पर पहुंच गया कि ईमानदारी पूर्वक काम करने के फलस्वरूप उसे कोरिया जिले के भाजपा की कमान सौंप दी गई, काफी कम समय में जिले की कमान मिलना एक साधारण कार्यकर्ता के लिए कोई छोटी बात नही। यहां बात की जा रही है कोरिया के नवनिर्वाचित जिला भाजपा अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी की जिन्होने अपने 14 वर्ष के राजनैतिक जीवन में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया है। सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित संगठन महापर्व की बैठक में चुनाव प्रभारी विधायक प्रबोध मिंज ने मोबाईल पर प्राप्त संगठन के निर्णय को सभी के समक्ष पढकर देवेन्द्र तिवारी के नाम की घोषणा की जिसके बाद कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने खुषी का इजहार करते हुए जमकर नारेबाजी की,देवेन्द्र तिवारी को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। उल्लेखनीय है कि घटती घटना अखबार ने अपने पिछले अंक में प्रकाशित खबर मे देवेन्द्र तिवारी को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की संभावना व्यक्त की थी, और अंततः उन्ही के नाम पर संगठन ने मुहर लगाई है जिससे कि अखबार की विष्वसनीयता एक बार फिर उजागर हुई।
प्रारंभ से ही मेधावी रहे हैं देवेन्द्र
छात्र राजनीति से चलकर भाजपा जिलाध्यक्ष का दायित्व पाने वाले देवेन्द्र तिवारी प्रारंभ से ही मेघावी रहे हैं उन्होने 12वीं की परीक्षा में उस दौरान सरगुजा जिले में टॉप किया था जिसके फलस्वरूप भोपाल में तात्कालिन शिक्षा मंत्री मुकेश नायक के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ था।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी नाता रखते हैं देवेन्द्र
भाजपा कोरिया के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी नाता रखते हैं वे और उनका परिवार संघ की पृष्ठभूमि से नाता रखता है, एक स्वयंसेवक के रूप में भी उन्होने कार्य किया है,संघ परिवार से भी उनकी खासी नजदीकी है।
संगठन के करीबी होने का मिला लाभ
श्री तिवारी ने अपने राजनैतिक जीवन में संगठन द्वारा दिए गए जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतर ढंग से ईमानदारी पूर्वक किया,वे संगठन के सच्चे सिपाही भी माने जाते हैं। बीते वर्ष में संगठन के वे करीब देखे गए जिसका लाभ उन्हे मिला है।
प्रदेश प्रभारी से लेकर क्षेत्रीय और प्रदेश संगठन मंत्री की पंसद
देवेन्द्र तिवारी में अद्भुत संगठन क्षमता है वे नेतृत्व के भी धनी माने जाते हैं। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन से लेकर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय के भी वे काफी करीबी हैं। जमीनी स्तर पर मेहनत और ईमानदारी पूर्वक संगठन का काम करने के कारण संगठन नेताओं के पहली पसंद देवेन्द्र तिवारी ही थे जिससे कि उन्हे भाजपा का जिलाध्यक्ष बनने का मौका मिला।
सरोज और रेणुका का मिला समर्थन
श्री तिवारी को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह का भी समर्थन मिला है ऐसा माना जा रहा है। दोनो ही नेताओं के लिए श्री तिवारी ने मेहनत से काम किया है। जिलाध्यक्ष बनने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है।
संगठन कार्य ईमानदारी से करने का मिला ईनाम
देखने में मिला कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने अपने 14 वर्ष के राजनैतिक जीवन में संगठन द्वारा दिए गए जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक किया कभी भी संगठन लाईन से बाहर जाकर उन्होने कोई काम नही किया। भाजपा में संगठन महत्वपूर्ण है संगठन के सिपाही को स्थान के साथ साथ काम करने का मौका दिया जाता है संगठन कार्य की बदौलत श्री तिवारी को यह अवसर प्राप्त हुआ।
बड़े भाई ने छोड़ी राजनीति, छोटे ने छोड़ी नौकरी
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी के बड़े भाई महेन्द्र तिवारी वर्तमान में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर के रूप में बिलासपुर में कार्यरत हैं वे पूर्व में भाजपा के सोनहत मंडल अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे। लेकिन बाद में उन्होने पीएससी की परीक्षा पास की और राजनीति छोड़कर शासकीय सेवक बने। उस दौरान देवेन्द्र तिवारी एक शिक्षक हुआ करते थे बड़े भाई के शासकीय सेवा में आने के बाद उन्होने शिक्षक की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और रास्ता ही बदल लिया।
युवाओं के बीच खासे चर्चित हैं देवेन्द्र
कोरिया के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा से अपना काम शुरू किया था, युवाओं के बीच उनकी अच्छी पैठ थी,युवा मोर्चा में बतौर जिला महामंत्री उन्होने बेहतर काम किया था वे आज भी युवाओं में खासे चर्चित माने जाते हैं।
सोनहत समेत बैकुंठपुर विधानसभा में बनी है सक्रियता
श्री तिवारी सोनहत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य बने थे,उन्होने इस क्षेत्र में अच्छा काम किया था वनांचल क्षेत्र में उनकी खासी लोकप्रियता थी। जिला पंचायत सदस्य का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्होने बैकुंठपुर क्षेत्र में अपना काम शुरू किया संगठन के माध्यम से कार्यकर्ताओं समेत आम जन से मधुर संबंध स्थापित किया और सोनहत के अलावा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उनकी काफी लोकप्रियता बन गई है ।
नाम की घोषणा होते ही जमकर नारेबाजी
भाजपा के संगठन महापर्व के तहत जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चुनाव प्रभारी विधायक प्रबोध मिंज विधायक रेणुका सिंह समेत भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। मंचीय उद्बोधन के बाद चुनाव प्रभारी विधायक प्रबोध मिंज ने मेल से प्राप्त संदेश को सुनाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में देवेन्द्र तिवारी के नाम की घोषणा की। इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय में जमकर नारेबाजी शुरू हो गई कार्यकर्ताओं ने देवेन्द्र तिवारी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए पदाधिकारियों समेत नेता व कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष बनने पर श्री तिवारी को फूल मालाओं से लाद दिया लगभग 2 घंटे तक स्वागत का कार्यक्रम अनवरत चलता रहा।
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर,ढोल नगाड़े और आतिशबाजी से गुंज उठा भाजपा कार्यालय
भाजपा कार्यालय में लगभग 2 बजे देवेन्द्र तिवारी को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई जिसके बाद कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी भाजपा कार्यालय में ऐसे भी भाजपाई देखे गए जो विगत पांच वर्ष से कार्यालय की ओर झांकते नही थे। श्री तिवारी के नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए ढोल नगाड़े बजवाये और भव्य आतिशबाजी तथा नारेबाजी कर संगठन के निर्णय का स्वागत किया। भाजपा जिला कार्यालय में काफी देर तक उत्साह का वातावरण बना रहा।
सभी को साथ लेकर करेंगे संगठन मजबूती का काम:देवेन्द्र तिवारी
भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद देवेन्द्र तिवारी ने कार्यालय में पत्रकारो से चर्चा की और इस अवसर के लिए नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जिस उम्मीद और विश्वास से यह जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे मैं ईमानदारी पूर्वक पूरा करूंगा,बूथ स्तर तक पहुंच बनाकर केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार की बात उन्होने कही। श्री तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विशाल परिवार की तरह है यहां कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है,संगठन सर्वोपरी है और कार्यकर्ता पार्टी की रीढ, सभी को साथ लेकर कोरिया जिले में संगठन मजबूती का काम करेंगे। आने वाले समय में कोरिया जिले में संगठन का नया स्वरूप सामने आने का दावा उन्होने किया।
संगठन महापर्व से विधायक भैयालाल ने बनाई दूरी
भाजपा द्वारा देष भर में संगठन महापर्व चलाया जा रहा है जिसके तहत संगठन के चुनाव संपन्न हो रहे हैं। अलग-अलग नेता अपने अनुसार पदाधिकारियों का चयन कराना चाहते हैं इसी के तहत विधायक भैयालाल राजवाड़े अपने पूर्व प्रतिनिधी रेवा यादव को जिलाध्यक्ष बनवाना चाह रहे थे अंतिम समय पर भी वे इसके लिए डटे रहे। जब उन्हे इस बात का आभास हो गया कि देवेन्द्र तिवारी को जिलाध्यक्ष बनाया जा सकता है तो उन्हे संगठन महापर्व से ही दूरी बना ली और पूर्व सूचना के बावजूद चुनावी प्रक्रिया के दौरान जिला भाजपा कार्यालय से वे नदारद थें इस बात की चर्चा भी जिला भाजपा कार्यालय में लगातार होती रही। कार्यकर्ताओं का कहना था कि सबकी अपनी अपनी पसंद होती है यह संगठन का निर्णय होता है संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी जिसे दी जाती है उसे सभी को स्वीकार करना चाहिए लेकिन कार्यक्रम से जानबूझकर दूरी बनाकर विधायक ने संगठन के निर्णय का एक प्रकार से बहिष्कार किया जो कि उचित नही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur