रायपुर,05 जनवरी 2025 (ए)। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के भाई ने सुरक्षित दिल्ली पहुंचाने की एक बार फिर गुहार लगाई है। सोशल मीडिया में युकेश चंद्राकर ने लिखा, कुछ काम है जो भाई करना चाहता था। जब मैं ये बताऊंगा तो फिर कोई मुझसे नहीं पूछ सकेगा कि मैं क्यों रहा हूं ? कोई मुझे चुप कराने नहीं आएगा कि चुप हो जाओ, परिवार को संभालना है तुम्हें ! यही बताने के लिए पूरे देश से, समस्त विश्व से भीख मांग रहा हूं कि सुरक्षित दिल्ली तक पहुंचाकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करवा सकें तो करवा दें । किसी भी पटल पर मुझे न तो मेरा नाम चाहिए,न चेहरा चाहिए न तो मुझे ये जीवन ही चाहिए ! मेरे भाई का सपना पूरा करने में मदद की भीख मांग रहा हूं पूरे संसार से ! उसके बाद जिन जिन को भी मेरे भाई की जिंदगी के बारे में जानना हो, मैं सभी को बताऊंगा, जो कुछ भी मैं जानता हूं मेरे भाई के बारे में, सबकुछ बताऊंगा । बस मुझे सुरक्षित दिल्ली पहुंचा सकें तो गिड़गिड़ा रहा हूं आप सबके सामने, ये कोई पोस्ट नहीं है, ध्यान दें मदद की गुहार है आप सबसे…।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur