पत्रकार को दी थी जान से मारने की धमकी…
रायपुर,05 जनवरी 2025 (ए)। पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले वन विभाग के अधिकारी नरेश चंद्र देवनाग को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी अधिकारी को धमतरी जिले के सिहावा से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई तब हुई जब पत्रकार संदीप शुक्ला ने वन विभाग के चेक पोस्ट में हो रही अवैध वसूली का खुलासा किया था।धमतरी जिले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का खेल चल रहा था, जिसमें वाहन चालकों से बिना पावती या रसीद के 20 से 50 रुपए तक की वसूली की जा रही थी। न्यूज़ चैनल ने इस घोटाले को उजागर करते हुए गुप्त कैमरे से फुटेज रिकॉर्ड किया, जिसमें यह अवैध गतिविधि स्पष्ट रूप से नजर आई।पत्रकार द्वारा इस गोरखधंधे का खुलासा करने के बाद, आरोपी अधिकारी नरेश चंद्र देवनाग ने गुस्से में आकर संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है, जबकि मामले को लेकर पत्रकार समुदाय में आक्रोश है। अब पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur