रायपुर,05 जनवरी 2025 (ए)। विष्णुदेव सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून बनाएगी। सीएम साय ने घोषणा की है। आगे उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजापुर में पत्रकार की हत्या हुई है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं है। हमारी सरकार मुस्तैदी से इस पर कार्रवाई कर रही है। एसआईटी का गठन किया गया है। तीन अपराधी पकड़े भी गए हैं जिनमें से एक कांग्रेस का कार्यकर्ता था। किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। ठेकेदार के सारे अकाउंट सील कर दिए गए हैं और उसके अवैध कब्जे भी हटाए गए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur