





रायपुर,03 जनवरी 2025 (ए)। राज्य सरकार ने प्रदेश की 47 नगर पालिकाओं में प्रशासकों की नियुक्ति की है। इस संबंध में अधिसूचना राजपत्र मेंप्रकाशित कर दी है। सभी स्थानों पर एसडीएम (अनुविभागीय अधिकारी) को प्रशासक बनाया गया है, जो नगर पालिकाओं के संचालन और प्रशासनिक कार्यों को संभालेंगे।ये प्रशासक नगर पालिकाओं का निर्वाचन कार्यकाल खत्म होते ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि आज 6 नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है, जिसमे डोंगरगढ़, रतनपुर, तखतपुर, बोदरी, मनेंद्रगढ़ और कांकेर की नगर पालिका शामिल है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur