रायपुर,03 जनवरी 2025 (ए)। नये साल में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए वरीष्ठ निरीक्षण को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मामला जांजगीर चांपा के हथकरघा कालेज का है। प्रदेश के एकमात्र हथकरघा कॉलेज में एसीबी की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक सहायक संचालक हथकरघा को स्टॉक रिपोर्ट की जानकारी देनी थी। जानकारी के मुताबिक तीन बुनकर समिति के कामों पर रोक को लेकर कार्यालय ने रिपोर्ट मांगी थी। उसी रिपोर्ट के एवज में वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान ने महेन्द्र देवांगन पूर्व हथकरघा प्रदेश अध्यक्ष से 2 लाख रुपये की डिमांड की थी। पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये देने पर सहमति बनी थी। आज जैसे ही पहली किस्त निरीक्षक को दी गयी, एसीबी ने छापा मारकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur