स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश,
तत्काल लेना होगा चार्ज…

रायपुर, 02 जनवरी 2025 (ए)। नए साल की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। हाल ही में जहां उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमोशन और तबादले हुए, वहीं अब स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी की है।इस नए आदेश के तहत छह वरिष्ठ शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। सरगुजा और बस्तर संभाग के शिक्षक इस प्रक्रिया से प्रभावित हुए हैं। यह स्थानांतरण प्रशासनिक आवश्यकताओं के आधार पर किया गया है। शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करें। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि स्थानांतरण प्रक्रिया सुचारु और समय पर पूरी हो। प्रदेश सरकार का यह कदम शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur