@ आरोपी पति-पत्नी पुलिस के गिरफ्त में
बिलासपुर,30 दिसम्बर 2024 (ए)। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। कभी हाईकोर्ट में तो कभी बैंक में नौकरी लगाने की बात कहकर ठगी युवाओं को झांसे में लेते हैं। एक मामला और सामने आया है। जिसमें रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पति-पत्नी की जोड़ी ने एक युवक से साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी की है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने बिहार के भागलपुर जिला से गिरफ्तार किया है।मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाले डोमन कुमार राजपूत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि आरोपी रूपेश कुमार रजक और उसकी पत्नी रोमा कुमार ने उसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.40 हजार रुपये ठगे। पीडित की मुलाकात रूपेश से ट्रेन में सफर के दौरान हुई थी। जहां रूपेश ने खुद को रेलवे का लोको पायलट बताते हुए रेलवे के उच्च अधिकारियों से करीबी संबंध होने का दावा किया। इस विश्वास में आकर पीçड़त ने कई किश्तों में राशि ट्रांसफर कर दी।ठगी के सबूत के तौर पर आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। जब नियुक्ति नहीं हुई तो पीçड़त ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो वह टालता रहा और ऐसे में परेशान होकर पीçड़त ने मामले की शिकायत पुलिस में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और सीएसपी चकरभाठा डीआर टंडन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू टीम और थाना बिल्हा की संयुक्त कार्रवाई के तहत तकनीकी इनपुट और ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति-पत्नी को उनके निवास स्थान मायागंज जिला भागलपुर बिहार से गिरफ्तार किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur