रायपुर,29 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारे में आज अचानक एक जवाब से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर नई चर्चा होने लगी। इसकी वजह और कुछ नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया गया एक पोस्ट है।
दरअसल, आज राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम का जन्मदिन है। इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शुभकामना संदेश पोस्ट किया।
कुछ देर बाद इस पोस्ट के जवाब में धन्यवाद देते हुए दुष्यंत कुमार गौतम ने लिखा
माननीय मुख्यमंत्री जी,आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।
इस पोस्ट के बाद से छत्तीसगढ़ में कयासों का दौर जारी हो गया है। हालांकि, यह भी संभव है कि यह पोस्ट त्रुटिवश किया गया हो। सोशल मीडिया के इस दौर में एक छोटी सी भी त्रुटि सियासी हलके में नई हलचल मचा देती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur