ननकी राम कंवर ने कलेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप
रायपुर,29 दिसम्बर 2024 (ए)। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डीएमएफ में 10 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। उन्होंने सर्वाधिक डीएमएफ वाले कोरबा और दंतेवाड़ा में सीएसआर मद में भी बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। कंवर ने मौजूदा कलेक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कंवर ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि प्रदेश में डीएमएफ के मद की कार्यों में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि जब से डीएमएफ की शुरूआत हुई है, तब से अब तक कोरबा-दंतेवाड़ा और प्रदेश के सभी जिलों के कार्यों की जांच सीबीआई-ईडी के जरिए कराने के लिए पूर्व में भी मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। इसके बाद जांच-पड़ताल और कार्रवाई भी हुई है। उन्होंने कोरबा में ताजा भ्रष्टाचार के प्रकरण की जानकारी सोनालिया पुल में अण्डरब्रीज के कार्य चल रहा है। यह काम डीएमएफ मद से कराया जा रहा है जबकि नियमानुसार डीएमएफ से यह काम नहीं हो सकता। कंवर ने मौजूदा कलेक्टर पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करने के लिए ही डीएमएफ मद से काम कराया गया है।
उन्होंने पूर्ववर्ती कलेक्टर पर भी आरोप लगाए, और कहा कि पद का दुरूपयोग कर कई सौ करोड़ घोटाला किया गया। कंवर ने बताया कि कमीशनखोरी (भ्रष्टाचार) करने के लिए अपने मनमर्जी से कार्य स्वीकृत कर सामग्री सप्लाई, प्रशिक्षण, स्ट्रीट लाईट, महिला समितियों को प्राप्त सामग्री, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग में स्तरहीन निर्माण और, स्तरहीन सप्लाई बाजार दर से अधिक दर पर कार्य किया गया है। यह करीब 5 सौ करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार है। इसकी शिकायत भी की गई है। कंवर ने कहा कि इसी तरह कोरबा के एसईसीएल की खदानें है जैसे कि दीपिका, कुसमंदा, गेवरा एवं अन्य जगहों पर जमीन मालिकों की जमीन द्वारा अधिग्रहित की गई है लेकिन जमीन मालिकों को मुआवजा-व्यवस्थापन व नौकरी नहीं दी गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur