कोरबा 29 दिसम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा में अवैधानिक कार्यो पर कड़े एक्शन को लेकर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सख्ती दिखायी है। एसपी की सख्ती का ही नतीजा है कि दीपका पुलिस ने एसईसीएल की खदानों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कजे से 2345 लीटर चोरी का डीजल जत किया है। डीजल चोरों के साथ पुलिस की मिली भगत की शिकायत पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जांच के बाद कड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने साइबर सेल में पदस्थ हेड कांस्टेबल सहित हरदीबाजार,कुसमुंडा थाना में पदस्थ 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। बता दे कि दीपका पुलिस को एसईसीएल गेवरा खदान के सुरक्षा अधिकारी ने 22 दिसंबर की रात बोलेरो वाहन सीजी 12 बीएल 6960 में डीजल चोरी की जानकारी दी गयी थी । सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बोलेरो को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन डीजल चोर गैंग के सदस्य चोरी के डीजल और वाहन सहित मौके से फरार हो गये। इस घटना की जानकारी के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने डीजल चोर गैंग पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया था। पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर पुरुषोाम और नवीन गैंग के 7 आरोपियों को चोरी के डीजल के साथ पकड़ा । आरोपियों के कजे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त 2 बोलेरो वाहन सहित 2345 लीटर डीजल बरामद कर जत किया गया है । डीजल चोर गैंग के खिलाफ इस कार्यवाही के दौरान, कुछ पुलिस कर्मियों का संदिग्ध आचरण सामने आया था। जिसके जांच होने पर पुलिस को पता चला कि साइबर सेल में पदस्थ हेड कांस्टेबल राजेश कंवर,आरक्षक रितेश शर्मा सहित हरदीबाजार थाना में पदस्थ आरक्षक कमल कैवर्त्य,आरक्षक तिलक पटेल, थाना कुसमुुंडा में पदस्थ आरक्षक धीरज पटेल और त्रिलोचन सागर की भूमिका संदिगध पाई गयी, जिस पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सभी पर कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से सभी को किया निलंबित ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur